राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद
यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव को गुरुवार 23 सितम्बर, 2010 को शाम
में पटना में पहली बार प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अपने साथ मंच पर लाए.
पत्रकारों ने श्री लालू प्रसाद से पूछा कि क्या वो अपने इस पुत्र को
औपचारिक रूप से अपनी दलीय राजनीति में उतार रहे हैं?
इसपर श्री लालू प्रसाद यादव बोले, "ये तो हमारी राजनीति में बचपन से ही
शामिल है और अब इसे अपने साथ रखकर पॉलिटिक्स की ट्रेनिंग दूंगा."

तेजस्वी यादव अपने पिता श्री लालू
प्रसाद यादव के साथ
पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में
लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा, "इस बार विधान सभा चुनाव में भी तेजस्वी
मेरे साथ प्रचार सभाओं में जाएगा और राष्ट्रीय जनता दल के लिए वोट
मांगेगा. फिर जब उमीदवार बनने की इसकी उम्र होगी, तब ये चुनाव भी लड़
सकता है."
पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से कुछ बोलने को कहा तो उन्होंने सब को
प्रणाम किया और कहा "फ़िलहाल तो पापा के साथ प्रशिक्षण लूँगा और इस बार
लोगों से समर्थन भी मांगूंगा. लेकिन इतना तय है कि इस बार 'चाचा नीतीश
कुमार' का बिहार के चुनाव में सफ़ाया हो जायेगा.
बीबीसी सामाचार देखें :
http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2010/09/100923_laluson_psa.shtml
तेजस्वी यादव का इंटरव्यू
देखें :
http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2010/09/100926_tejaswi_iv_skj.shtml
English News :
http://ibnlive.in.com/news/rjd-chief-lalu-yadavs-son-to-join-politics/131685-37-64.html
RJD chief Lalu Yadav's son
to join politics (Video) |